भाऊराव देवरस सेवा न्यास मध्यप्रदेश
वनवासी क्षेत्र में अशिक्षा तथा धर्मान्तरण की विशेष समस्या है | 
वनांचल में निवास करने वाले वनवासी बंधू के सर्वांगीर्ण विकास के लिए 
संस्कार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन हेतु मध्यभारत प्रांत में कार्य करने के 
लिए भाउराव देवरस सेवा न्यास का गठन किया गया है |
न्यास द्वारा वर्तमान में 849 निशुल्क सरस्वती एकल विद्यालयों का संचालन 
किया जा रहा है |
न्यास के उक्त्त कार्य बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, रायसेन, अलीराजपुर जिलों में 
संचालित किये जा रहे हैं |
जनजातीय छात्रावास
भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा चार आवासीय जनजातीय छात्रावास का संचालन भी 
किया जा रहा है |
उक्त्त छात्रावासों में जनजातीय छात्रों के आवास, भोजन एवं शिक्षा की निःशुल्क व्यस्था 
की गई है |
·         भारत भारती जनजातीय छात्रावास, बैतूल
·         जनजातीय छात्रावास सिअरमाऊ, जिला रायसेन
·         रानी दुर्गावती बालिका छात्रावास,रायसेन
·         बिरसा मुंडा छात्रावास ,ढाबा (भैसदेही)
आप सभी से निवेदन है की आप भी शिक्षा के इस पवित्र कार्य में
तन, मन, धन पूर्वक जुड कर भाउराव देवरस सेवा न्यास के
द्वारा संचालित एकल विद्यालय को सहायता प्रदान करें.
 
 
 
No comments:
Post a Comment