Wednesday, July 5, 2017

वृंदावन

!!श्रीराधा!!

वृंदावन सों वन नहीं, नन्द ग्राम सों ग्राम
वंसीवट सों वट नहीं, कृष्ण नाम सों नाम

ग्यारस से गुरूर्णिमा तक गोवर्धन परिक्रमा पर आयोजित मुड़िया मेला की अलौकिक छटा प्रारम्भ।
इस बार 21 किलोमीटर की गोवर्धन परिक्रमा का सौभाग्य मिला। भगवान श्री कृष्ण की अनुराग यात्रा अद्भुत है, लाखों लोग परिक्रमा में जिस श्रद्धा से आते है, हजारों लोग परिक्रमा पथ पर भंडारे चलाते है,कोई लेट लेट कर परिक्रमा कर रहा है तो कई बाल एवम वृद्ध बिना परेशानी के भाव के यात्रा का मस्ती में आनंद ले रहे है,तब कही लगता है कि कोई शक्ति अवश्य अपनी ओर खींच रही है।
यात्रा के बाद बांकेबिहारी,द्वारकाधीश के दर्शन से सारी थकान दूर हो जाती है। कृष्णभाव मे डूबी यात्रा सच मे बड़ी अद्धभुत है। एक बार अवश्य करिये.....
।। राधे राधे।।

No comments: