प्रेरणा गीत 1

उठो जवान देश के वसुंधरा पुकारती, देश है पुकारता, पुकारती माँ भारती ।
रगों में तेरे बह रहा है खून राम-श्याम का,
जगदगुरु गोविन्द और छत्रपति शिव का ।
तू चल पड़ा तो चल पड़ेगी साथ तेरे भारती,
देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती ॥ 1 ॥
छोड़ कर धरा को तोड़ आसमा की कालिमा जगा दे
सुप्रभात को जगादे अपनी लालिमाँ ।
तेरी शुभ्र कीर्ति विश्व को तारती देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती ॥ 2 ॥
हे शत्रु दन दना रहा चहुँ दिशायें देश की 
पता बता रही हमें किरण किरण विदेश की ।
वो चक्रवर्ती विश्व जननी मातृभूमि वारती देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती ॥ 3 ॥


https://youtu.be/bIghEl6fEIo

https://youtu.be/cqqjxOVD1P0

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
लहरों से डर कर नौका कभी पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती नन्हीं चींटी जब दाना लेकर के चलती है चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है मन का ये विश्वास रगों में साहस भरता है चढ़कर गिरना, गिरकर उठना अच्छा लगता है आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती डुबकियां सिंधु में जब भी गोताखोर लगाते है जा जा कर खाली हाथ वो लौट आते है मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में बढ़ता है दुगना उत्साह इस हैरानी में मुट्ठी उनकी खाली हर बार नहीं होती\ कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

https://youtu.be/va_TBfPDIZg


हम बच्चे हिन्दुस्थान के
आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के हम बच्चे हिन्दुस्थान के हम बच्चे हिन्दुस्थान के हम जिस मिटटी के अंकुर है, उसकी शान निराली है उसकी शान निराली है ॥ उसके खेतों में सोना है, बागों में हरियाली है बागों में हरियाली है ॥ धन दौलत से ज्यादा ऊँचे, रिश्ते माँ संतान के , हम बच्चे हिन्दुस्थान के हम बच्चे हिन्दुस्थान के ॥1॥ हवा हमारी धूप हमारी , नीर हमारा पावन है नीर हमारा पावन है ॥ तन मन जिसके सौ बसंत से, मन हरियाला सावन है मन हरियाला सावन है ॥ भारत माँ के बेटे बेटी, जीते है हम शान से , हम बच्चे हिन्दुस्थान के हम बच्चे हिन्दुस्थान के ॥2॥ सत्य अहिंसा पर आधारित, मौलिक धर्म हमारा है मौलिक धर्म हमारा है ॥ परहित सच्चा धर्म है भाई, यही हमारा नारा है यही हमारा नारा है ॥ पथ कोई हो विधि कोई हो, बलिहारी भगवान के, हम बच्चे हिन्दुस्थान के हम बच्चे हिन्दुस्थान के ॥3॥

https://youtu.be/l1_XA_RPVcc

https://youtu.be/zhNGGcYacQo


No comments: